पलपल संवाददाता, रायगढ़.छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित पचधारी डैम में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई. सौतेले भाई से झगड़ा होने पर दोनों बहने रात को ही घर से निकल गई और डेम के पानी में कूदकर आत्महत्या कर ली. सुबह दोनो के शव पानी में उतराते मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार विनोबा नगर निवासी विंध्या जाटवर उम्र 19 वर्ष व उसकी छोटी बहन अंजली 17 वर्ष के पिता नहीं है. मां गृहणी है. भाई मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है. रात में घर में सभी ने खाना खाया. इसके बाद भाई के साथ मामूली सी बहस हो गई. इससे दोनों बहन रात में ही घर से निकली और पचधारी डेम में कूदकर आत्महत्या कर ली. इधर दोनों को अचानक लापता होते देख परिजन घबरा गए, अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. आज सुबह आसपास के लोगों ने डैम में तैरती लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर और लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-