नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ईद के मौके पर देशभर के 32 लाख वंचित मुसलमानों को ज़रूरी सामान से भरी किट बांटेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर इन किटों को सौगात-ए-मोदी नाम दिया गया है. भाजपा के सौगात-ए-मोदी कार्यक्रम पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि ईद, बैसाखी व गुड फ्राइडे भारतीय नववर्ष आने वाले हैं. इन त्योहारों पर हमने तय किया है कि हमारे अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता पीएम मोदी की ओर से सौगात-ए-मोदी किट वितरित करेंगे.
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इसमें खाने-पीने की चीजें होंगी. घर की महिला मुखिया के लिए एक सूट का कपड़ा व सभी जरूरी सामान होगा. ईद आने वाली है इसलिए इसमें सोया, चीनी, सूखे मेवे, बेसन और दूध के पैकेट होंगे. इसी तरह हम बैसाखी और गुड फ्राइडे के लिए जरूरी सामान बांटने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के लिए हमारे भाजपा मोर्चे के करीब 32000 पदाधिकारी 100-100 घरों में जाएंगे. इस तरह हम 32 लाख घरों तक पहुंचकर सौगात-ए-मोदी बांटेंगे.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने यह भी घोषणा की है कि वह जिला स्तर पर सौगात-ए-मोदी किट वितरित करके ईद मिलन समारोह आयोजित करेगा. उन्होंने कहा कि 32000 पार्टी कार्यकर्ता राहत किट वितरित करने के लिए आगे आएंगे. उन्होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से ईद पर पीएम मोदी का भाईचारे और सबका साथ सबका विकास का संदेश पूरे देश में फैलाया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन व पारसी धर्मावलंबियों के धार्मिक त्योहारों के दौरान भी ऐसा ही किया जाएगा. भाजपा की यह पहल गंगा-जमुनी तहजीब (हिंदू-मुस्लिम परंपराओं का समन्वयकारी संगम) के सांस्कृतिक मूल्यों का प्रदर्शन है.