नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई. बैठक में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा बड़े फैसले लिए गए हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया को पंजाब प्रभारी नियुक्त किया है, इसी तरह सत्येंद्र जैन को पंजाब का ही सह प्रभारी बनाया गया है.
दिल्ली की जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज को मिली है. सौरभ को अब दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. गोपाल राय को अरविंद केजरीवाल ने अब गुजरात भेज दिया है, वे वहां के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. जम्मू कश्मीर के लिए मेहराज मलिक को जिम्मेदारी दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-