दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर किया कटाक्ष, आपने खुद के लिए शीश महल बनाया, हम गरीबों के घर बनाएगें

दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने केजरीवाल पर किया कटाक्ष

प्रेषित समय :17:05:39 PM / Tue, Mar 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज आम आदमी पार्टी व इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया है. आप पर निशाना साधते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने शीश महल बनवाया ह. हम दिल्ली में गरीबों के लिए घर बनाएगी. मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये के परिव्यय वाला बजट पेश करते समय आई. जो पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हममें और उनमें  बहुत फर्क है. आपने (आप) वादे किए] हम उन्हें पूरा करेंगे. आपने दूसरे राज्यों की सरकारों को गाली दी, हम सद्भाव स्थापित करेंगे, साथ मिलकर काम करेंगे. आपने शीश महल बनाए, हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे. आपने लाखों के पॉट टॉयलेट बनवा, हम झुग्गी-झोपडिय़ों में लोगों के लिए टॉयलेट बनवाएंगे. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में 2024-2025 में 16396 करोड़ रुपये खर्च किए जाने थे.

जिसे हमने अपने बजट में बढ़ाकर 19291 करोड़ रुपये कर दिया है. हमने परिवहन क्षेत्र के बजट में 73 प्रतिशत की वृद्धि की है. आवास व शहरी विकास के बजट में 9 प्रतिशत की वृद्धि की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट में शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई पहलों की घोषणा की. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-