NHAI के GM सहित तीन अन्य को CBI ने किया गिरफ्तार, 1.18 करोड़ रुपए जब्त

NHAI के GM सहित तीन अन्य को CBI ने किया गिरफ्तार, 1.18 करोड़ रुपए जब्त

प्रेषित समय :15:01:32 PM / Tue, Mar 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक व तीन निजी व्यक्तियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया. उन्हें 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते ही पकड़ा गया है. CBI के एक बयान के अनुसार NHAI के आरोपी महाप्रबंधक राम प्रीत पासवान ने कथित तौर पर NHAI के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण व पारित करने में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

इस मामले से जुड़ी तलाशी लेने पर CBI को करीब 1.18 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए है. CBI ने पटना, मुजफ़्फ़ऱपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची व वाराणसी में आरोपियों के आवासीय व आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली. CBI ने 22 मार्च को NHAI के मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक (GM) व अन्य वरिष्ठ रैंक के छह लोक सेवक, एक निजी कंपनी, निजी कंपनी के चार वरिष्ठ प्रतिनिधियों, जिसमें इसके दो जीएमए एक अन्य निजी ठेकेदार व अज्ञात अन्य लोक सेवक और निजी व्यक्ति शामिल है. इस तरह 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. CBI द्वारा दर्ज की गई FIR में NHAI क्षेत्रीय कार्यालय पटना में तैनात मुख्य महाप्रबंधक (CGM) व क्षेत्रीय अधिकारी (RO) वाईबी सिंह, उप महाप्रबंधक कुमार सौरभ, परियोजना निदेशक ललित कुमार, साइट इंजीनियर अंशुल ठाकुर व एजीएम अकाउंट्स हेमेन मेधी के नाम शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-