संभल हिंसा केस, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से होगी पूछताछ, दिल्ली जाएगी यूपी पुलिस

संभल हिंसा केस, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क से होगी पूछताछ

प्रेषित समय :18:22:49 PM / Tue, Mar 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

संभल. यूपी के संभल में हुई हिंसा के मामले में शहर के कोतवाली थाना में दर्ज मामले की जांच में कानूनी कार्यवाही की जा रही है. संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना कि माननीय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के क्रम में जांच अधिकारी सांसद को नोटिस जारी करेंगे. उनसे जांच में शामिल होने का अनुरोध किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि वर्क नामजद आरोपी है, इसलिए उसका बयान भी जरूरी है.

पुलिस द्वारा संभल में हुई हिंसा के मामले में पूछताछ के लिए समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस जारी करेगी. पिछले साल 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद में अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी. जिसमें चार नागरिकों की मौत हो गई थी. वहीं सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे. कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वेक्षण का आदेश दिया था.

जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद मुगल शासन में ध्वस्त किए गए एक हिंदू मंदिर के स्थान पर बनी थी. एसपी श्री विश्रोई ने कहा कि मामले में अन्य लोगों से क्या बात की, यह सब जांच में महत्वपूर्ण है. जांच इस बात पर निर्भर करेगी कि उनका बयान क्या है और उन्होंने माननीय न्यायालय में किस तरह का हलफनामा दिया है. संभल पुलिस ने शहर के कोतवाली व नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. पिछले दिन शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-