JABALPUR: रेलवे पदोन्नति परीक्षाओं पर रोक, कोटा मंडल में गड़बड़ी के बाद बोर्ड का निर्णय, 254 पदों की प्रक्रिया प्रभावित

JABALPUR: रेलवे पदोन्नति परीक्षाओं पर रोक

प्रेषित समय :17:17:40 PM / Tue, Mar 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडल में होने वाली सभी विभागीय परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय कोटा मंडल में परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद उठाया है.

पश्चिम मध्य रेल जोन के अधिकारियों ने बताया कि आगामी आदेश तक यह स्थगन जारी रहेगा. रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से पश्चिम मध्य रेल जोन में चल रही 254 पदों की प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित हुई है. इससे क्लास-4 से क्लास-3 में प्रमोशन की तैयारी कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. वहीं रेलवे बोर्ड ने अब नई व्यवस्था लागू की है जिसके चलते  विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं रेल रिक्रूटमेंट बोर्ड या केंद्रीयकृत परीक्षा प्रणाली के माध्यम से होंगी. पीएलआई व जेई वर्कस जैसी अन्य पदोन्नति प्रक्रियाएं भी रद्द कर दी गई हैं. जबलपुर मंडल में मार्च में होने वाली परीक्षाओं में इंजीनियरिंग के 6 जेई पद, ट्रैक मशीन के 17 टेक्निकल पद, 3 जूनियर क्लर्क पद, 348 गुड्स ट्रेन पद व 28 सीएलआई पद शामिल थे. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह कदम विभागीय परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-