छत्तीसगढ़: 7 जिलों के बदले गए डिप्टी कलेक्टर, राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़: 7 जिलों के बदले गए डिप्टी कलेक्टर

प्रेषित समय :20:21:36 PM / Wed, Mar 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसमें 7 जिलों के डिप्टी कलेक्टर, 2 जिले अपर व एक सयुंक्त कलेक्टर बदले गए हैं. वहीं 2016 बैच के अधिकारी प्रकाशचंद कोरी को खेल विभाग का उप संचालक बनाया गया है.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय कुमार मरकाम को सूरजपुर संयुक्त कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कोरबा डिप्टी कलेक्टर रुचि शार्दुल को कबीरधाम डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. जांजगीर चांपा डिप्टी कलेक्टर नीर निधि नन्देहा को बलरामपुर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा वहीं 2014 बैच के भूपेंद्र अग्रवाल को बलौदाबाजार से बीजापुर अपर कलेक्टर बनाकर भेजा गया है. जबकि बिलासपुर अपर कलेक्टर पीयूष तिवारी को धमतरी अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने आदेश जारी किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-