छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया 25 लाख रुपए का इनामी श्याम उर्फ चैतू, झीरम हमले का था मास्टर माइंड

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया

प्रेषित समय :17:32:24 PM / Tue, Mar 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दंतेवाड़ा. छत्तीसग़ के दंतेवाड़ा में आज सुरक्षा बलों द्वारा 25 लाख रुपए के इनामी शीर्ष कमांडर श्याम उर्फ चैतू सहित तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. दंतेवाड़ा-बीजापुर की सीमा पर स्थित जंगल में सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के अनुसार दंतेवाड़ा-बीजापुर के इलाकों में नक्सलियों की उपस्थिति की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बल नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान शीर्ष कमांडर सुधीर सहित तीन नक्सलियों के शव मौके से बरामद किए गए.  सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक इंसास राइफल, 303 राइफल, 12 बोर राइफल वर अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की.

प्रारंभिक तौर पर एक नक्सली की पहचान तेलंगाना के वारंगल जिले के निवासी डीकेएसजेडसीएम (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य) सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई. अन्य दो माओवादियों की पहचान की जा रही है. दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बस्तर रेंज के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षा बलों ने अब तक 100 नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बस्तर रेंज में तैनात सुरक्षाकर्मी बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं. 20 मार्च को सुरक्षा बलों ने राज्य के बीजापुर और कांकेर जिलों में दो मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-