कानपुर. यूपी के कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट के चार साल पूरे होने पर आयोजित मंथन कार्यक्रम में पहुंचे यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कमिश्नरेट व्यवस्था पर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर करने का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि हाल ही में थर्ड पार्टी ऑडिट कराया गया हैए जिसके आधार पर सुधार किए जाएंगे.
डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस ने सवा दो लाख नई भर्तियां और डेढ़ लाख पुलिसकर्मियों को प्रोन्नत किया है. ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 14 महीनों में 79 हजार आरोपियों को सजा दिलाई गई. उन्होंने कानपुर कमिश्नरेट के अभियानोंए जैसे ऑपरेशन त्रिनेत्र और ट्रैफिक दोस्त की सराहना की और बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने द स्पोर्ट्स हब की खेल सुविधाओं का निरीक्षण कर इसकी सराहना की और कहा कि ऐसे केंद्र प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देंगे.