लखनऊ के पुनर्वास गृह में भोजन करते ही चार बच्चों की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर

लखनऊ के पुनर्वास गृह में भोजन करते ही चार बच्चों की मौत

प्रेषित समय :14:24:28 PM / Thu, Mar 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के लखनऊ में पैरा क्षेत्र स्थित एक शासकीय पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से चार बच्चों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य बीमार हो गए. बच्चों की मौत से पुनर्वास गृह में हड़कम्प मच गया, अधिकारियों ने अन्य बच्चों को लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्चों के इलाजं डाक्टरों की टीम जुट गई है. मृतकों में दो लड़कियां व दो लड़के सहित चार बच्चे मृत हुए है. इनकी उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक पुनर्वास केंद्र से करीब 20 बच्चों को शाम अस्पताल में लाया गया. ये सभी बच्चे मानसिक रूप से कमजोर हैं. सभी प्रयासों के बावजूद दो बच्चों की मौत हो गई. डॉक्टर का कहना है कि गंभीर रूप से बीमार दो बच्चों को एक दूसरे सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है और शेष 16 बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती बच्चों के अलावा, शेष बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए एक मेडिकल टीम भी आश्रय गृह भेजी गई है. आश्रय गृह में करीब सात बच्चों को चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम आश्रय गृह में बच्चों पर नजर रख रही है. इस घटना को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाई है और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीडि़त बच्चों से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुनर्वास केंद्र से जांच के लिए खाद्य नमूने लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जिला परिवीक्षा अधिकारी विकास सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि इस केंद्र में 147 बच्चे हैं जिनमें बेसहारा व मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि खिचड़ी व दही खाने के बाद बच्चे बीमार हुए है. प्रथम दृष्टया केंद्र की ओर से लापरवाही के कारण अनाथ बच्चों की दुखद मौत हुई. जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने कहा है कि गहन जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ के जिला मजिस्ट्रेट ने कथित खाद्य विषाक्तता के कारण का पता लगाने के लिए एक समिति बनाई है. स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित बच्चों से पूछताछ करने के लिए अस्पताल का दौरा किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-