लखनऊ. राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येन्द्र दास का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे और अस्पताल में उनका चल रहा था. इलाज के दौरान सत्येन्द्र दास का लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे. ब्रेन हेमरेज के बाद उनका लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था. ब्रेन स्ट्रोक के बाद 3 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
महंत सत्येन्द्र दास राम मंदिर के सबसे लंबे समय तक मुख्य पुजारी रहे हैं और वह 20 साल की उम्र से ही मुख्य पुजारी के रूप में सेवा कर रहे थे. जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराई गई, जिसमें 6 दिसंबर 1992 को भी राम मंदिर के पुजारी महंत सत्येन्द्र दास ही थे.
राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) का दौरा किया था.
सीएम योगी ने जताया दु:ख
सत्येंद्र दास को पहले अयोध्या सिटी न्यूरो केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी हालत और बिगडऩे के बाद पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया. यहां उनका इलाज चल रहा था लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर थी. अयोध्या के सिटी न्यूरो केयर अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया था कि आचार्य सत्येंद्र दास के सीटी स्कैन में उनके ब्रेन में कई जगह खून के थक्के जमने की बात सामने आई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-