आज का दिन: शनिवार, 29 मार्च 2025, अमावस्या को करें कालसर्प योग दोष निवारण!

आज का दिन: शनिवार, 29 मार्च 2025, अमावस्या को करें कालसर्प योग दोष निवारण!

प्रेषित समय :20:40:06 PM / Fri, Mar 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

* अमावस्या - 29 मार्च 2025, शनिवार
* कृष्ण अमावस्या प्रारम्भ - 28 मार्च 2025 को 19:55 बजे
* कृष्ण अमावस्या समाप्त - 29 मार्च 2025 को 16:27 बजे

* कालसर्प महज एक योग है जिसके अनुसार जब सारे ग्रह राहु-केतु के बीच आ जाते हैं, तब बनता है.
* जब कोई एक ग्रह इस घेरे से बाहर होता है तब इसे आंशिक योग माना जाता है.
* आमतौर पर कालसर्प योग को दोष मानकर डर का ऐसा वातावरण तैयार हो गया है कि व्यक्ति को हर परेशानी का कारण यही दोष नजर आता है.
* वैसे देश-दुनिया में कई ऐसे सफलतम व्यक्ति हैं जिनकी जन्म कुंडली में कालसर्प योग रहे हैं, इसलिए सर्व प्रथम तो कालसर्प योग के डर से मुक्त होना आवश्यक है. 
* यदि कालसर्प दोष जन्म कुंडली में प्रभावी है तो इससे मुक्ति के लिए अमावस्या उत्तम तिथि है. 
* श्रेष्ठ ज्ञानी पंडित के निर्देशन में कालसर्प दोष मुक्ति के लिए पूजा करें.
* यदि पूजा नहीं करना चाहते हैं तो भी कई उपाय हैं जो कालसर्प दोष के मानसिक एवं वास्तविक कुप्रभाव को नष्ट करने में सहायक हैं.
* नागपाश से मुक्त कराने वाले महावीर हनुमान की नियमित पूजा करें, कालसर्प दोष अप्रभावी होगा.
* श्रीकृष्ण से इस दोष के कुप्रभाव से मुक्ति की प्रार्थना करें एवं घर में मयूर पंख रखें.
* देवी सरस्वती की नियमित पूजा कर इस दोष से मुक्ति की प्रार्थना करें.
* यदि संभव हो तो किसी सपेरे द्वारा पकड़े गए सर्प को मुक्त कराएं.
* अमावस्या को चांदी का सर्प का जोड़ा भोलेनाथ को चढ़ाएं एवं कालसर्प योग के कुप्रभाव से मुक्ति की प्रार्थना करें.
* कालसर्प योग को लेकर वहम नहीं पालें, वरना बेवजह मानसिक तनाव होगा!
* ग्रहों के गोचर और जन्म कुंडली की दशा-अन्तर्दशा के सापेक्ष कुप्रभाव में कमी-बढ़ोतरी संभव है इसलिए भोलेनाथ की शरण में जाएं, हर दोष से मुक्ति मिलेगी!

आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज आपका समय मित्रों के साथ आनंदमय बीतेगा. नए वस्त्र तथा आभूषणों की खरीदी करेंगे. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. लेकिन नए सम्बंध बनाने से पूर्व विचार करें. अधिक खर्च होगा. नुकसान पहुंचाने वाले हितैषियों से सावधान रहें. स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें.

वृष राशि:- आज  व्यवसायियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है. पारिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. आपको प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी. व्यावसायिक स्थल पर सहकर्मी आप के लिए सहायक रहेंगे. मध्याह्न के बाद मनोरंजन का आनंद लेंगे. छोटे से प्रवास या पर्यटन का योग बन रहा है. पार्टनर के साथ संभलकर रहें.

मिथुन राशि:- आज के दिन नए कार्य का प्रारंभ न करें. बौद्धिक चर्चाओं के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. संतान के संबंध में चिंता रहेगी. मानसिक रूप से प्रफुल्लित अनुभव करेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. व्यवसाय में सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलेगा व आर्थिक लाभ होगा.

कर्क राशि:- आज  आपकी हताशा मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से आपको परेशान करेगी. आज संपत्ति की कार्यवाही को स्थगित करना ही उचित होगा. माता के स्वास्थ्य का ख्याल रखें. वैचारिक स्तर पर विचलित न हो. मध्याह्न के बाद शारीरिक रूप से प्रसन्नता होगी.

सिंह राशि:- आज धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. नए कार्य प्रारंभ होंगे. विदेश से शुभ समाचार मिल सकते हैं. पूंजी-निवेश करने वालों के लिए समय लाभदायक होगा. मध्याह्न के बाद आप पर भावना हावी होगी. स्वास्थ्य का ख्याल रखें. संपत्ति से सम्बंधित कार्यों के लिए आज का दिन उचित नहीं है.

कन्या राशि:- आज आप किसी भी प्रकार की निर्णयात्मक स्थिति पर नहीं पहुंच पाएंगे इसलिए नए कार्य प्रारंभ न करें. आज मौन रहें तो ही बुद्धिमानी है, नहीं तो किसी से मनमुटाव हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य ठीक रहेगा. घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लेंगे. पूंजी-निवेश करना आज आप के हित में होगा.

तुला राशि:- आज का दिन समतोल और दृढ़ वैचारिकता से प्रारंभ होगा. शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें. वस्त्र और आभूषण की खरीदारी में धन खर्च हो सकता है. मध्याह्न के बाद मानसिक रूप से अनिर्णय की स्थिति में हो सकते हैं. जरूरी निर्णय आज टाल दें.

वृश्चिक राशि:- आज के दिन आध्यात्मिक और ईश्वर की भक्ति से शांति मिलेगी. मन में उठ रही नकारात्मक भावनाओं पर संयम रखें. कोर्ट-कचहरी की कार्यवाही में संभलकर रहें. मध्याह्न के पश्चात कार्यपूर्ति होती नजर आएगी और शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे.

धनु राशि:- आज के दिन आपकी आय में वृद्धि और लाभ होने का संकेत मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मन प्रसन्न होगा. व्यापार से लाभ होगा. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा ऐसा गणेश जी कहते हैं. वाणी पर संयम रखें.

मकर राशि:- आज  संपत्ति के दस्तावेज बनवाने हेतु आज का दिन उचित है. व्यावसायिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी और उच्च अधिकारी वर्ग आप को प्रोत्साहित करेंगे. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. परिवार में वातावरण शातिपूर्ण व आनंदपूर्ण रहेगा. सामाजिक तथा आर्थिक लाभ होगा.

कुम्भ राशि:- आज के दिन व्यावसायिक वर्ग को संभलकर चलने की सलाह देते हैं. उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय ध्यान रखें. संतान के विषय में चिंता रहेगी. धार्मिक स्थल की यात्रा के योग बन रहे हैं. मध्याह्न के बाद व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा.

मीन राशि:- आज  जी किसी के साथ वाद-विवाद या तकरार न करने की सलाह देते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. गहन चिंतन आप के मन को शांति प्रदान करेगा. बौद्धिक रूप से लेखन कार्य में आप सक्रिय रहेंगे. विदेश स्थित स्नेहीजनों के शुभ समाचार मिलेगा. व्यावसायिक स्थल पर संभलकर रहें. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-