भारतीय सेना का आपरेशन सफियां: कठुआ में दो और आतंकवादियों के शव मिले, तलाशी अभियान तेज

भारतीय सेना का आपरेशन सफियां: कठुआ में दो और आतंकवादियों के शव मिले, तलाशी अभियान तेज

प्रेषित समय :21:05:03 PM / Sat, Mar 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


कठुआ। जम्मू कश्मीर के कठुआ में पिछले एक हफ्ते ने कुछ आतंकियों ने घुसपैठ कर रखी हैं। चार दिनों से लगातार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही हैं। आतंकी घने जंगल में छुपकर बैठे हुए और गोलीबारी कर रहे हैं। अब तक इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं। तीन के शव बरामद कर लिए गये थे। अब सुदूर जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ स्थल से चौथे पुलिसकर्मी और दो आतंकवादियों के शव बरामद करने के बाद अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया।
                           जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना, एनएसजी, बीएसएफ व  सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई ऑपरेशन सफिय़ां के तहत जारी है। भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर ने दो आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया। युद्ध जैसे भंडार सुरक्षित कर लिए। सेना द्वारा शेष आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी रहने के कारण ऑपरेशन अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर के चार पुलिस कर्मियों की मौत राइजिंग स्टार कोर जम्मू-कश्मीर के उन बहादुर पुलिस कर्मियों की वीरता और अदम्य साहस को सलाम करता है। जिन्होंने कठुआ में चल रहे ऑपरेशन सफिय़ाँ के दौरान बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके साहस और समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा, सेना ने एक्स पर कहा। पुलिस अधिकारियों बलविंदर सिंह चिब, जसवंत सिंह व तारिक अहमद के शव व्यापक तलाशी के बाद बरामद किए गए। वहीं अब अधिकारियों ने बताया कि हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह का शव राजबाग के घाटी जूथाना जंगल से बरामद किया गया और उसे जम्मू ले जाया गया। जहां पुलिस मुख्यालय गुलशन ग्राउंड के निकट श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव भी बरामद किए गए हैं। जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हैं। साथ ही युद्ध संबंधी सामान भी बरामद किया गया है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-