पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट ने प्रदेश में पदस्थ 300 से अधिक न्यायाधीशों के ट्रांसफर किए हैं. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के निर्देश पर तबादला सूची जारी की गई है. रजिस्ट्रार जनरल धरमिंदर सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया. यह आदेश 27 मार्च को जारी हुए है.
रजिस्ट्रार द्वारा जारी आदेश के अनुसार हाईकोर्ट में ओएसडी (जिला स्थापना) के पद पर पदस्थ मुकेश रावत को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. 46 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) व न्यायिक मजिस्ट्रेट का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया. 159 सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) को पदोन्नत कर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के रूप में पदस्थ किया गया. ३09 सिविल जज (वरिष्ठ खंड) वर न्यायिक मजिस्ट्रेट का भी ट्रांसफर किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-