प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, सोते वक्त घर में घुसे बदमाश

प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

प्रेषित समय :15:54:30 PM / Sat, Mar 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज स्थित छावनी क्षेत्र में सरकारी आवास में निवासरत भारतीय वायुसेना के एक इंजीनियर की आज  सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावर की तलाश शुरु कर दी है. वारदात उस वक्त हुई है जब वे अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की खोलकर गोली मार दी गई.

वायुसेना के सिविल इंजीनियर एसएन मिश्रा उम्र 51 वर्ष ने अपने कमरे में सो रहे थे, इस दौरान अज्ञात बदमाश आए और खिड़ी खोलकर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी, बेटा व बेटी दौड़कर पहुंचे तो देखा कि एसएन मिश्रा खून से लथपथ हालत में पड़े है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों सहित आसपास के लोग पहुंच गए. जिन्होने श्री मिश्रा को सेना के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उक्त कमरे को सील कर आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकालकर कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-