योगी सरकार का बड़ा फैसला, पहली बार वाराणसी में नवरात्रि में बंद रहेगी मांस की दुकानें

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पहली बार वाराणसी में नवरात्रि में बंद रहेगी मांस की दुकानें

प्रेषित समय :20:43:24 PM / Sat, Mar 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


वाराणासी। यूपी के वाराणसी में नगर निगम ने घोषणा की है कि नवरात्रि त्योहार के दौरान शहर की सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम ने इस तरह का ऐलान पहली बार किया है। नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। महापौर अशोक तिवारी ने एक बयान में कहा कि काशी के धार्मिक महत्व व श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के दौरान सभी मछली-मांस की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  नगर निगम आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि आदेश को लागू करने की तैयारियां चल रही हैं। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम पहले जन जागरूकता अभियान चलाएगा। अक्षत वर्मा ने कहा कि कार्यकारी बोर्ड द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार हमने तय किया है कि नवरात्रि के दौरान नगर निगम क्षेत्र में मीट की दुकानें बंद रहेंगी। हम इसे लागू करने के लिए काम कर रहे हैं। सबसे पहले हम लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाएंगे। इसके लिए एक वैन पूरे शहर में भ्रमण कर देखेगी कि कोई ऐसी दुकाने तो नहीं खोल रहा है।  यदि दुकान खुली पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-