नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के दौरे पर जाएंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंकर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उनका दौरा नागपुर से शुरू होगा और बाद में बिलासपुर तक जाएगा. एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि मैं 30 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में रहूंगा. नागपुर पहुंचने पर मैं स्मृति मंदिर उसके बाद दीक्षाभूमि जाऊंगा. इसके बाद नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखूंगा. मुझे सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला.बारूद सुविधा का दौरा करने का भी अवसर मिलेगा.
पीएम मोदी सुबह 9 बजे नागपुर में स्मृति मंदिर के दर्शन से अपने दिन की शुरुआत करेंगे. उसके बाद दीक्षाभूमि का दौरा करेंगे, जो एक महत्वपूर्ण बौद्ध स्थल है. जहां डॉ बीआर अंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था. सुबह 10 बजे वे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे, जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान व अनुसंधान केंद्र का विस्तार है. इस नई सुविधा में 250 बिस्तर, 14 बाह्य रोगी विभाग व 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे.
जिसका उद्देश्य विश्व स्तरीय नेत्र देखभाल प्रदान करना है. दोपहर 12.30 बजे पीएम मोदी नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा में लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और निहत्थे हवाई वाहनों (यूएवी) के लिए एक हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे. बिलासपुर में प्रधानमंत्री बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा व आवास क्षेत्र में 33700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण-थ्री (9790 करोड़ रुपए) का उद्घाटन करेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (15800 करोड़ रुपए) पर काम शुरू करेंगे. वे 560 करोड़ रुपये की लागत वाली तीन पावरग्रिड ट्रांसमिशन परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-