MP: पैरा कमांडों के लिए जबलपुर-ग्वालियर से 53 अग्निवीर चयनित, एंटी टेररिस्ट, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे आपरेशन में किया जाता है शामिल..!

MP: पैरा कमांडों के लिए जबलपुर-ग्वालियर से 53 अग्निवीर चयनित

प्रेषित समय :15:06:33 PM / Sat, Mar 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में पैरा कमांडो के लिए ग्वालियर जोन से 33 व जबलपुर से 20 अग्निवीरों का चयन किया गया.  ये अग्निवीर जल्द ही विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजे जाएंगे. जिसमें पैराशूट जंपिंग सहित अन्य विशेष ट्रेनिंग शामिल होगी.

जबलपुर व ग्वालियर में अग्निवीर भर्ती  189 अग्निवीरों को बुलाया गया. जिसमें से ग्वालियर के 95 और जबलपुर के 57 अभ्यर्थी पैरा कमांडो परीक्षा के लिए ग्वालियर पहुंचे थे. इन अभ्यर्थियों में से ग्वालियर के 33 और जबलपुर के 20 अभ्यर्थी पैरा कमांडो के लिए हुए परीक्षण में सफल रहे. भारतीय सेना में पैरा कमांडो की भर्ती परीक्षा में शामिल होने का अवसर ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 13 जिलों के उन युवाओं को मिला.

जिन्होंने हाल ही में भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इसी बीच पैरा कमांडो की भर्ती भी आ गई. इसके चलते उन अभ्यर्थियों को मौका दिया गया, जिन्होंने शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में 100 अंक व लिखित परीक्षा में 50 अंक हासिल किए थे. अभ्यर्थियों को 21 मिनट में 5 किमी की दौड़ पूरी करनी थी. जिन अभ्यर्थियों ने यह दौड़ पूरी की, उन्हें 10 चिन-अप, 1 मिनट में 40 पुश-अप, 40 सीट-अप व 17 शटल लगाने की चुनौती दी गई.

इसके अलावा उन्हें हर उस कसौटी पर परखा गया, जिसकी आवश्यकता विशेष अभियानों में होती है. यदि कोई अग्निवीर पैरा कमांडो के लिए चयनित हो जाता है तो उसे सामान्य अग्निवीरों की तुलना में अधिक वेतन और अन्य भत्ते प्राप्त होते हैं. पैरा कमांडो भारतीय सेना की पैराशूट रेजीमेंट की एक विशेष बल इकाई है. वे विशेष अभियान डायरेक्ट एक्शन, सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकवाद विरोधी अभियान, अघोषित हमले व अन्य विषम परिस्थितियों में काम करते हैं. इन्हीं अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए इन्हें कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है. इसलिए अग्निवीरों में से ही सर्वश्रेष्ठ को चुनकर पैरा कमांडो के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-