लंदन. ब्रिटेन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सालों से पति-पत्नी की तरह रहने वाले भाई-बहन पति-पत्नी निकले. इस चौंकाने वाली खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. आप सोच रहे होंगे कि हम ये क्या बोल रहे हैं, क्या ऐसा हो सकता है कि पति-पत्नी को पता ही न हो कि वो भाई-बहन हैं?
हेल्थ प्रॉब्लम के चलते कराया टेस्ट तो हुआ खुलासा
ब्रिटेन के विक्टोरिया को हेल्थ प्रॉब्लम चल रही थीं, जिससे वो परेशान थी. ऐसे में उसने डीएनए टेस्ट करवाया और अपने बायोलॉजिकल पिता की खोज शुरू की. जांच में पता चला कि उसका जन्म कृत्रिम गर्भाधान यानी आईवीएफ के द्वारा हुआ था. अभी तो इस केस में सबसे बड़ा ट्विस्ट आना बाकी था, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
पति ने भी करवाया टेस्ट
पत्नी ने पहले टेस्ट करवाया और उसे पता चला कि उसका जन्म IVF तकनीक के जरिए हुआ है. ये जानने के बाद पति ने भी मन बनाया और अपना टेस्ट करवाने का फैसला किया. अब जो हुआ वो बहुत शॉकिंग था, क्योंकि रिजल्ट में पता चला कि दोनों का जन्म एक ही डॉक्टर के द्वारा दान किए गए स्पर्म से हुआ था.
पति-पत्नी निकले भाई-बहन
हिल का पति निकला उसका सौतेला भाई, ये जानकर दोनों हैरान हो गए. जब से उन्हें ये पता चला है उनके रिश्ते में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. हिल को पता चला कि उसकी मां ने गर्भधारण करने के लिए येल फर्टिलिटी क्लीनिक का सहारा लिया था, वहीं उसका पति भी आईवीएफ से जन्मा था. इस चौंकाने वाले खुलासे से न सिर्फ उनका रिश्ता खतरे में आ गया, बल्कि फर्टिलिटी सेंटर की धोखाधड़ी भी सामने आई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हिल और उसका पति दोनों क्लास 10 से एक दूसरे से प्यार करते थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-