*शनि ग्रह ढाई साल में एक बार चाल बदलते हैं. शनि के चाल बदलने से सभी राशियों के जीवन में कई तरह के परिवर्तन देखने को भी मिलते हैं. 29 मार्च के दिन शनि ग्रह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में शनि का पाया भी बदलेगा. आपको बता दें कि शनि के चार पाये होते हैं सोना, चांदी, लोहा और ताम्र. इनमें चांदी के पाये को बेहद शुभ माना जाता है. जब चंद्र राशि से शनि दूसरे, पांचवें और नवम स्थान में होते हैं तो शनि का चांदी का पाया होता है. आइए जान लेते हैं कि 29 मार्च से किन राशियों का चांदी का पाया शुरू होगा और इन्हें कैसे परिणाम प्राप्त होंगे.
कर्क राशि : शनि आपकी राशि से नवम भाव में गोचर करेंगे और इसी के साथ आपका चांदी का पाया शुरू होगा. भाग्य आपका साथ देगा और धन लाभ के भी योग बनेंगे. इस दौरान आपकी मेहनत भी रंग लाएगी. नौकरी पेशा लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है वहीं घर या गाड़ी लेने का आपका सपना भी पूरा हो सकता है. पारिवारिक जीवन में भी संतुलन बना रहेगा और आप अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे.
वृश्चिक राशि : आपकी राशि से पंचम भाव में शनि ग्रह गोचर करेंगे. इस राशि के विद्यार्थियों को बड़ी सफलता शनि गोचर के बाद मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं तो रिजल्ट आपके पक्ष में आ सकता है. करियर के क्षेत्र में आ रही परेशानियों का अंत होगा और आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. कुछ जातक प्रेम संबंध को शादी के बंधन में बांध सकते हैं. बीते समय में किए गए निवेश से भी इस राशि वालों को लाभ होगा. वृश्चिक राशि के कुछ लोग अपना वाहन खरीद सकते हैं.
कुम्भ राशि : इस राशि के लोगों के धन भाव यानि की द्वितीय भाव में शनि ग्रह गोचर करेंगे. शनि का यह गोचर आपके संचित धन में वृद्धि करने वाला साबित हो सकता है. आपको अचानक से धन की प्राप्ति भी हो सकती है. परिवार के लोगों के साथ भी आप अच्छा समय बिता सकते हैं. कुछ लोगों को उनकी मनपसंद जगह पर नौकरी करने का मौका मिलेगा. शनि का चांदी का पाया आपको शारीरिक और मानसिक रूप से भी सशक्त बनाएगा.