अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, इटारसी के पास सवा घंटे खड़ी रही कई गाडिय़ां प्रभावित

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन, इटारसी के पास सवा घंटे खड़ी रही कई गाडिय़ां प्रभावित

प्रेषित समय :18:12:27 PM / Mon, Mar 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इटारसी. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास चलती ट्रेन की बोगी में आग लग गई. ये घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है. इस घटना के चलते रेल संचालन लगभग सवा घंटे बाधित रहा, जिससे अन्य गाडिय़ां भी इस अतिव्यस्त रूट पर प्रभावित रही.

घटना अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में हुई है. अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली ये ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी. धरमकुंडी स्टेशन निकलने के बाद खंबा नंबर 724/12 के पास ट्रेन गार्ड ने धुआं निकलते देखा. जिसके बाद ट्रेन को अचानक रोका गया. ट्रेन के रुकने और आग की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा घंटे तक खड़ी रखी. बाद में आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. आग बुझाने की कोशिशें जारी है. आग लगने की इस घटना के कारण खंडवा से इटारसी आने वाला रेलवे डाउन ट्रैक पर यातायात बंद हो गया.

जनरेटर और पार्सल बोगी में आग लगी

ट्रेन के सबसे आखिरी में जनरेटर और पार्सल बोगी में आग लगी. यह बोगी स्टील के बर्तन के कार्टूनों से भरी थी. इस कारण आग के साथ काफी धुआं उठने लगा. जिसके बाद जनरेटर कोच में काम करने वाले कर्मचारी भी तुरंत बाहर निकले. सूचना के बाद दमकल को बुलाया गया. डोलरिया थाना पुलिस और आरपीएफ इटारसी से बल मौके पर पहुंचा.

यात्रियों में मचा हड़कंप, ट्रेन से नीचे उतरे

ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के रुकते ही यात्री नीचे उतर गए. ट्रेन में सवार राज नाम के यात्री के मुताबिक आग लगने की ये घटना दोपहर 4 बजकर 10 मिनट की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-