पलपल संवाददाता, भोपाल। एमपी में ईद के मौके पर वक्फ संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश के कुछ जिलों में काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी। भोपाल में ईदगाह के बाहर कुछ युवा फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लेकर खड़े नजर आए। मोती मस्जिद में यमन व फिलिस्तीन के साथ वक्फ बोर्ड की जायदाद की हिफाजत के लिए भी दुआ पढ़ी गई।
मध्यप्रदेश के मुफ्ती-ए-आजम मौलाना मुशाहिद रजा कादरी ने वक्फ अमेंडमेंट बिल को मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बताया। उन्होंने तो ये कह दिया कि जब तक भाजपा का शासन खत्म नहीं होगा। तक तक गंदी राजनीति खत्म नहीं होगी। मुशाहिद रजा कादरी ने कहा कि आपको हमारे धार्मिक मामलों में बोलने का अधिकार क्या है। भाजपा को सिर्फ और सिर्फ मुसलमान दिखता है। मुसलमानों की जगह क्यों दिख रही है। इनको यदि जगह कम पड़ रही है तो चले जाएं जंगलों में अपना काम कर लें। उन्होंने कहा कि सरकार समाज में विभाजन पैदा कर रही है।
मंत्री विश्वास सारंग बोले, बिना बिल पढ़े विरोध गलत-
मंत्री विश्वास सारंग ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज पढऩे व फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर दिखाने को समाज में विभाजन पैदा करने की कोशिश कहा। सारंग ने कहा कि बिना बिल पढ़े विरोध करना गलत है। वक्फ संपत्तियों से आम मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिला है। इसका फायदा अमीर मुस्लिम नेताओं व बेजा कब्जा करने वालों ने उठाया है। फिलिस्तीन के समर्थन वाले बैनर पर सारंग बोले कि फिरकापरस्ती व उन्माद फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी संसद में फिलिस्तीन के बैग लेकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रही हैं। जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं तब प्रियंका दीदी को उनके समर्थन में कोई बैग लेने की फुर्सत नहीं होती।
छिंदवाड़ा में नमाज के बाद पढ़ा ईद का खुतबा-
छिंदवाड़ा में सुबह 7.25 से 9.00 बजे तक ईदगाह व मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद ईद का खुतबा पढ़ा व सुना गया। मुल्क में भाईचारगी, एकता, अमन-ओ-अमान के साथ ही रोजा, नमाज, जकात, सदके की कुबूलियत की अल्लाह से दुआ की गई।
रायसेन में नमाज के बाद 7.40 पर पढ़ी दुआ-
रायसेन में ईदगाह पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की। सुबह 7रू30 बजे नमाज के बाद 7रू40 पर देशभर में अमन.चैन के लिए दुआ मांगी गई। एक.दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। देखिएए 4 तस्वीरेंण्ण्ण्
जबलपुर की रानीताल ईदगाह में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए दुआ-
जबलपुर के रानीताल स्थित बड़ी ईदगाह में नमाज पढऩे के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां ईद उल फितर की नमाज के बाद साम्प्रदायिक सौहार्द की सलामती मांगी गई।
इंदौर में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मांगी दुआ-
इंदौर की मस्जिदों में भी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल फितर पर नमाज पढ़ी। छावनी स्थित ईदगाह में नमाज ए खास पढ़ी गई। खजराना की मुल्तानी मस्जिद में देश और मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।
ग्वालियर में 70 से ज्यादा मस्जिदों में ईद की नमाज-
ग्वालियर में मोती मस्जिद के साथ 70 से ज्यादा मस्जिद और ईदगाहों में आज ईद उल फितर की विशेष नमाज अदा की गई। शहर काजी ने अमन और खुशहाली का संदेश दिया।