जबलपुर.रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के चलते रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस की सेवाओं को पहले निरस्त करने का निर्णय लिया गया था. अब निरस्त रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस की सेवाएं आगामी 4 अप्रैल 2025 से बहाल रहेगी. यानि अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार गंतव्य तक चलती रहेंगी.
गाड़ी संख्या 11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस दिनांक 04 अप्रैल 2025 से बहाल कर दिया गया है. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 05 अप्रैल 2025 से बहाल कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-