पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में अप्रेल माह की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो एक अप्रेल को जबलपुर, भोपाल, इंदौर व नर्मदापुरम संभाग में मौसम बदलने के आसार है. जबलपुर में तापमान 38.3 डिग्री दर्ज किया गया है. हवा की गति तेज होने के कारण पारे में गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा है. हालांकि अफगानिस्तान के ऊपर सिस्टम सक्रिय है. जो आगे बढ़ रहा है. पश्चिमी भारत में सिस्टम का असर दिखा सकता है, हालांकि इससे पहले प्रदेश में गर्मी का असर देखने को मिलेगा. एक दिन पहले भोपाल में तेज धूप रही, वहीं इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर सहित अन्य शहरों में भी ऐसा मौसम रहा, लेकिन पारे में गिरावट देखने को मिली है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से अप्रैल में लू का असर रह सकता है.
मालवा-निमाड़ यानी इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रहने की संभावना ज्यादा है. जिनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार सामान्यत: दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति मानी जाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-