घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाकिस्तान के 10 जवान घायल

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पाकिस्तान के 10 जवान घायल

प्रेषित समय :12:19:27 PM / Wed, Apr 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पुंछ. जम्मू के पुंछ में एलओसी पर सेना ने मंगलवार को घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. एलओसी पर भारत-पाकिस्तान सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई. इस गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के करीब 8 से 10 जवानों के घायल होने की भी सूचना है. एलओसी पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम पोस्ट के नजदीक जंगली क्षेत्र में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में एक के बाद एक तीन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुए. इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी भी शुरू कर दी गई. जानकारी के मुताबिक एलओसी के उस पार से आतंकियों का एक दल भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास कर रहा था, उसी समय भारतीय सेना की ओर से घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने के कारण आतंकियों का मंसूबा नाकाम हो गया.

आतंकियों को भारतीय सेना से बचाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी कर उन्हें कवर फायर भी दिया. नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की आशंका को देखते हुए भारतीय सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही. गोलीबारी के बाद घटना स्थल पर जंगली क्षेत्र में आग भी लग गई है. गोलीबोरी में सीमा पार काफी नुकसान व पाकिस्तान के दस सैनिकों के घायल होने की भी सूचना है. भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि नियंत्रण रेखा पर हुई गोलीबारी को लेकर सेना का कोई अधिकारी बयान जारी नहीं हुआ है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-