बांसवाड़ा. प्रख्यात समाजसेवी, कई सामाजिक संगठनों- ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन, अखिल भारतीय औदीच्य महासभा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा आदि के राष्ट्रीय पदाधिकारी रहे, प्रख्यात ज्योतिषाचार्य एवं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एवं राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के वरिष्ठ कर्मचारी नेता रहे दिवंगत पं. लक्ष्मीनारायण द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला द्विवेदी का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
पल-पल इंडिया के संपादकीय निदेशक प्रदीप द्विवेदी तथा भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव निरंजन द्विवेदी की माताजी श्रीमती द्विवेदी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थी.
श्रीमती द्विवेदी के निधन पर ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप ज्योति एवं महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा, देवस्थान बोर्ड राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा, ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अश्विनी तिवारी एवं रमेश ओझा, भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ अनंत शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश प्रमुख महामंत्री मधुसूदन शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी एवं संगठन के जिला अध्यक्ष/पदाधिकारी चंदूलाल उपाध्याय, सुधीर चौबीसा, मोहनलाल पंड्या एवं मदन पंडित, महेश पंड्या, गायत्री मंडल के अध्यक्ष दीपक दत्त आचार्य, समाजसेवी डॉ युधिष्ठिर त्रिवेदी, जयंतीलाल भट्ट, डॉ आरके मालोत, दीपक जोशी, मनीष एन त्रिवेदी, ललित मोहन जोशी, जगदीश भट्ट, जगदीश पुरोहित, भवानी शंकर पंड्या, अशोक पंड्या, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के संभागीय संगठन मंत्री दिलीप पाठक एवं जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र मईडा, प्रमुख साहित्यकार हरीश आचार्य, सतीश आचार्य, शिक्षाविद डायालाल जोशी, शिक्षा सेवा अधिकारी अनंत जोशी, विमल चौबीसा, भुवनेश पंड्या, रोशन जोशी, सतीश मेनारिया, ज्योतिषाचार्य लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए!