40 साल बाद भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला स्पेस में जाएगे, मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेश 14 दिन तक रहेंगे

40 साल बाद भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला स्पेस में जाएगे

प्रेषित समय :16:52:51 PM / Thu, Apr 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जा सकते हैं. इस मिशन में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं. अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने इसकी जानकारी दी.

नासा व इसरो के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है. अभी वह इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर है. शुभांशु इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. इससे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी. एक्सिओम 4 मिशन के चालक दल में भारत, पोलैंड व हंगरी के मेंबर शामिल हैं.

इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में ये एस्ट्रोनॉट उड़ान भरेंगे. इस मिशन को फाल्कन-9 रॉकेट से फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च की तारीख फाइनल अप्रूवल और मिशन की तैयारियों के अनुसार घोषित होगी. ए एक्स-4  का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन करना है. यह मिशन प्राइवेट स्पेस ट्रैवल को प्रोत्साहित करने व भविष्य में एक कॉमर्शियल स्पेस स्टेशन स्थापित करने की दिशा में एक्सिओम स्पेस की योजना का हिस्सा है.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पृथ्वी के चारों ओर घूमने वाला एक बड़ा अंतरिक्ष यान है. इसमें एस्ट्रोनॉट रहते हैं और माइक्रो ग्रैविटी में एक्सपेरिमेंट करते हैं. यह 28000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैवल करता है. यह हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा पूरी कर लेता है. 5 स्पेस एजेंसीज ने मिलकर इसे बनाया है. स्टेशन का पहला पीस नवंबर 1998 में लॉन्च किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-