दिल्ली-NCR में मदर डेयरी ने पेश किया उच्च प्रोटीनयुक्त दूध..!

दिल्ली-NCR में मदर डेयरी ने पेश किया उच्च प्रोटीनयुक्त दूध..!

प्रेषित समय :20:13:08 PM / Wed, Mar 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. मदर डेयरी ने आज दिल्ली-NCR क्षेत्र में देश की प्रोटीन की कमी वाली आबादी को लक्षित करते हुए 70 रुपये प्रति लीटर की कीमत वाला प्रोटीन युक्त दूध उत्पाद प्रोमिल्क पेश किया है. नए गाय के दूध के उत्पाद में प्रति लीटर 40 ग्राम प्रोटीन, चार प्रतिशत वसा व 11.5 प्रतिशत ठोस-वसा-नहीं (SNF) है.  यह विटामिन A और D से भरपूर है. यह गुरुवार से ऑफलाइन व ऑनलाइन खुदरा दुकानों के माध्यम से 500 मिली और एक लीटर की पैकेजिंग में उपलब्ध होगा.

कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा कि उत्पाद का उद्देश्य पोषण संबंधी चुनौतियों का समाधान करना है. पेशकश के मौके पर एक आयोजन के दौरान बंदलिश ने कहा कि प्रोटीन, संतुलित आहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. प्रोमिल्क, मानक दूध की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक प्रोटीन प्रदान करता है. जो परिचित स्वाद को बनाए रखते हुए एक सुविधाजनक पोषण समाधान प्रदान करता है.

कंपनी का प्रारंभिक लक्ष्य प्रतिदिन 50,000 लीटर का है. शुरुआती बाजार प्रतिक्रिया के आधार पर दिल्ली-NCR से आगे विस्तार करने की योजना है. मदर डेयरी तीन महीने के भीतर दही व पनीर जैसे अतिरिक्त प्रो रेंज उत्पाद भी पेश करने का इरादा रखती है. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की अनुषंगी कंपनी मदर डेयरी 12 राज्यों के 10 लाख किसानों से दूध एकत्र करती है और देश भर में चार लाख खुदरा दुकानों का संचालन करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-