पाकिस्तान ने 24 घंटे में दूसरी बार किया सीज-फायर का उल्लघंन, एलओसी पर लगातार की जा रही फायरिंग..!

पाकिस्तान ने 24 घंटे में दूसरी बार किया सीज-फायर का उल्लघंन

प्रेषित समय :19:05:40 PM / Thu, Apr 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पुंछ. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. जो तीन दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया. यह तीन दिनों में पाकिस्तान द्वारा किया गया दूसरा संघर्ष विराम उल्लंघन है.

पाकिस्तान ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद एक व संघर्ष विराम उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने कथित तौर पर उन्हें कवर फायर प्रदान करते हुए सीमा पार घुसपैठियों को धकेलने का प्रयास किया. भारतीय सेना ने तेजी से जवाब दिया, जिससे खतरा खत्म हो गया. सूत्रों की माने तो गोलीबारी का उद्देश्य भारतीय क्षेत्र में घुसपैठियों को घुसाना था.

खुफिया जानकारी से पता चला है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए एलओसी के पार आतंकवादी बॉर्डर एक्शन टीम भेजने की कोशिश कर रहा था. हालांकि भारतीय सैनिकों की सतर्कता ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. खबर है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में चार से पांच पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के जवानों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो इस बात का संकेत देती हैं कि उनकी तरफ़ से भी हताहत हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-