ट्रंप को कनाडा का करारा जवाब, अमेरिकी वाहनों के आयात पर लगाया 25% टैरिफ, फ्रांस ने भी रोका निवेश

ट्रंप को कनाडा का करारा जवाब, अमेरिकी वाहनों के आयात पर लगाया 25% टैरिफ,  फ्रांस ने भी रोका निवेश

प्रेषित समय :12:58:55 PM / Fri, Apr 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ओटावा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाए जाने के बाद अब ट्रेड वॉर शुुरु हो गई है. कनाडा ने अमेरिका के टैरिफा का जवाब दिया है. कनाडा अब अमेरिका से आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है. इसे गुरुवार को लागू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लाए जाने का जवाब माना जा रहा है. 

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने मौजूदा उत्तरी अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते के लिए कनाडाई संक्षिप्त नाम का उपयोग करते हुए अमेरिका से आयातित सभी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो CUSMA के अनुरूप नहीं हैं. वहीं फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका में अपने सभी निवेश रोक दिए हैं. मैक्रों ने कहा, ट्रम्प को यूरोपीय यूनियन पर से 20त्न टैरिफ वापस लेना होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषित व्यापक वैश्विक टैरिफ से कनाडा को काफी हद तक बचा लिया. वाशिंगटन ने यूएस-कनाडा-मेक्सिको मुक्त व्यापार समझौते के अनुरूप वस्तुओं को छूट दी है, जो अधिकांश उत्पादों को कवर करता है. हालांकि अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक कनाडा अभी भी ऑटोमोबाइल पर शुल्क के अलावा स्टील, एल्यूमीनियम और अन्य उत्पादों पर टैरिफ का सामना कर रहा है.

ट्रम्प ने भारत पर 27 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. नई टैरिफ दरें 9 अप्रैल से लागू होंगी. 5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक भारत के उत्पादों पर 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ लगाया जाएगा. थाइलैंड पर 37 प्रतिशत, ताइवान पर 32 प्रतिशत, जबकि जापान पर 24 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है. सऊदी अरब, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड पर बेसलाइन 10 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की. गुरुवार से अमेरिका ने आयातित कारों और कार के पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ वसूली भी शुरू कर दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-