नई दिल्ली. भारत, चीन, मेक्सिको समेत कई देशों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की घोषणा की है. जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि मैंने कुछ समय पहले ही सुना था कि भारत अपने टैरिफ में बहुत बड़ी कटौती करने जा रहा है और मैंने पूछा था कि ऐसा बहुत पहले क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि टैरिफ बढ़ाने के फैसले से कई देशों की नीतियों में सुधार आएगा. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को मुक्ति दिवस का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि यूरोप ने तो अमेरिका में बनी कारों पर टैक्स में 2.5 फीसदी की कटौती कर दी है. ट्रंप ने कहा कि आप देखिए कि यूरोपियन यूनियन ने कारों पर टैरिफ में 2.5 फीसदी तक की कटौती की है. कुछ दिन पहले ही उसने ऐलान किया था और अब यह कटौती हुई है.
ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनकी ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक जो टैरिफ लागू होने वाले हैं, उससे क्या दूसरे देश चीन की ओर नहीं जाएंगे. इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ऐसा नहीं होगा. इसकी बजाय सभी देश टैक्स को लेकर अच्छी नीति बना सकेंगे. अभी इस पॉलिसी में गैर-बराबरी है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मैं इसके बारे में चिंतित नहीं हूं. मुझे लगता है कि टैरिफ के साथ वास्तव में उनके पास बेहतर करने का मौका है. यह फैसला वास्तव में उनकी ही मदद करेगा. मुझे लगता है कि उनमें से बहुत से लोग अपने टैरिफ कम कर देंगे क्योंकि वे वर्षों से अमेरिका पर मनमाना टैरिफ लगा रहे हैं.
हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि ऐसा कैसे होगा. उनका कहना है कि यह दिन होगा, जब अमेरिका महंगे टैरिफ का बदला लेगा. उनका कहना है कि चीन, कनाडा, मेक्सिको, यूरोप और भारत जैसे देश ज्यादा टैरिफ लगा रहे हैं, जबकि अमेरिका में वहां के उत्पादों पर कम टैक्स है. इससे गैर-बराबरी है. इसका खामियाजा अमेरिका की अर्थव्यवस्था उठा रही है. यहां के लोग भी इसका नुकसान उठा रहे हैं. बता दें कि ट्रंप के ऐलान के बाद से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट का दौर जारी है.