जबलपुर रेल मंडल में DRUCC बैठक सम्पन्न, सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को लेकर दिए यह सुझाव, आशीष शुक्ला ZRUCC सदस्य निर्वाचित

जबलपुर रेल मंडल में DRUCC बैठक सम्पन्न

प्रेषित समय :17:53:56 PM / Fri, Apr 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा ने की. इस मौके पर डीआरयूसीसी सदस्य आशीष शुक्ला को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से जोनल रेलवे उपयोगकर्ता, परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) का सदस्य निर्वाचित किया.

बैठक में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक ने डीआरयूसीसी के सभी सदस्यों का पुष्प देकर स्वागत करते हुए मंडल में चल रही यात्री सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे स्टेशन के विकास के बारे में जानकारी दी. इसके पश्चात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शशांक गुप्ता ने मंडल के स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के लिए साथ में कार्य करने पर अपने विचार व्यक्त किये.

बैठक में डीआरयूसीसी के 20 सदस्यों में से कुल 15 सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश कुमार सोने ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जबलपुर मंडल की उपलब्धियों एवं वर्तमान में प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

इस बैठक में जबलपुर से आशीष कुमार शुक्ला, अखिल मिश्र, पियूष शर्मा, जैतवार से शुभम कुमार त्रिपाठी, केशव बंसल, सागर से मोहम्मद इरशाद, पिपरिया से मनीष कुमार साहू, हिनोता रामवन से मनोज कुमार गुप्ता, उचेहरा से सोमचंद्र ताम्रकार, दमोह से सुधीर असाटी, मैहर से सत्यभान सिंह, कटनी मुडवारा से पवन कुमार मित्तल, सतना से कन्हैया लाल पोहनी, बरगवां से श्री साधु शरण साहू, सीधी से श्री तुषार धर द्विवेदी उपस्थित रहे.

बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित यात्री सुविधाओं के विकास और यात्रियों की मांगों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए. इनमें प्रमुख रूप से जबलपुर से पुणे, मुंबई एवं दमोह, सागर से नागपुर के लिए नई ट्रेन चलाने के साथ ही जबलपुर स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत खोये की जलेबी विक्रय हेतु रखी जाए, ड्रॉप एंड गो, ्रक्चस्स् के तहत आधुनिकीकरण, स्टेशन में पानी की व्यवस्था को बढ़ाने, महाकौशल ट्रेन का टाइम पूर्ववत करने, मैहर स्टेशन में टैक्सी स्टैंड को और आगे बढ़ाने, क्रह्रक्च, क्रक्च नई ट्रेन स्टॉपेज, साफ सफाई एवं बड़े स्टेशनों के साथ ही छोटे स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाएं बढ़ाये जाने का सुझाव तथा राज्य रानी एक्सप्रेस में कोचों की संख्या बढ़ाने जैसे सुझाव शामिल थे. सभी सदस्यों ने एकमत से जबलपुर रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.  बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से बहुमत के आधार पर ज़ोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (जेडआरयूसीसी) के सदस्य के रूप में आशीष कुमार शुक्ला का चयन किया.

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय आनंद कुमार एवं श्री सुनील टेलर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशांक गुप्ता एवं वरिष्ठ शाखा अधिकारी श्रीमती निर्मला गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, प्रिंस विक्रम, सुबोध विश्वकर्मा रामबदन मिश्रा, आलोक तिवारी, स्वप्निल पाटिल, वी.पी कुशवाहा, गुन्नार सिंह सहित अन्य रेलवे कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे. बैठक का संचालन मंडल वाणिज्य प्रबंधक नितेश कुमार सोने द्वारा किया गया. बैठक के दौरान अधिकारियों ने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-