कर्नाटक में भीषण हादसा : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन, 5 की मौत, 11 घायल

कर्नाटक में भीषण हादसा : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन, 5 की मौत, 11 घायल

प्रेषित समय :12:43:37 PM / Sat, Apr 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कलबुर्गी. कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. यह हादसा नेलोगी क्रॉस के पास उस समय हुआ जब एक वैन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई.

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े 3 बजे घटी. वैन (मैक्सीकैब) में सवार सभी लोग बागलकोट जिले के रहने वाले थे और ख्वाजा बंदे नवाज दरगाह, कलबुर्गी जा रहे थे. वैन के ट्रक से टकराने के चलते वाजिद, महबूबी, प्रियंका और महबूब सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ए. श्रीनिवासुलु अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हादसे में घायल हुए 11 लोगों को इलाज के लिए कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेलोगी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-