आज का दिनः रविवार, 6 अप्रैल 2025, सूर्योपासना से जो मांगोगे, सब कुछ मिलेगा!

आज का दिनः रविवार, 6 अप्रैल 2025, सूर्योपासना से जो मांगोगे

प्रेषित समय :20:12:37 PM / Sat, Apr 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भारतीय सम्राट विक्रमादित्य के समय विक्रम संवत- नया साल शुरू हुआ था, जिस दिन से ये तिथि शुरू होती है, उस दिन का अधिपति नववर्ष, मतलब.... नव संवत्सर का राजा कहलाता है.
विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत 57 ईसा पूर्व की थी, इस दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू होती है.
हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू होगा, इसी दिन से विक्रम संवत 2082 और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी होगी, क्योंकि हिंदू नववर्ष रविवार के दिन से शुरू हो रहा है, ऐसे में वर्ष के राजा सूर्यदेव होंगे.
इस दिन को भारत में विभिन्न नामों से पुकारा जाता है, जैसे- गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, युगादि, नव संवत्सर आदि.
हर नवसंवत का विशेष नाम और महत्व होता है, संपूर्ण वर्ष के लिए ग्रहों का मंत्रिमंडल भी होता है, जिसके आधार पर संपूर्ण वर्ष के लिए शुभाशुभ फलों का निर्धारण होता है, मतलब.... मौसम, कृषि, बरसात, अर्थव्यवस्था, जनसुख, जनसुरक्षा आदि सभी ग्रहों के मंत्रिमंडल पर निर्भर हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार.... हिंदू नववर्ष के राजा जब सूर्यदेव होते हैं, तो उस साल गर्मी ज्यादा होती है, बाजार में तेजी का रुख होता है, राजनीति में विरोधाभास नजर आता है, तो.... व्यक्तिगत रूप से यह वर्ष उन लोगों के लिए बेहतर साबित होगा जिनकी कुंडली में सूर्य कारक है, उनके लिए सतर्क रहने का समय है, जिनका सूर्य अकारक है, शेष लोगों पर गोचर के सापेक्ष प्रभाव होगा.
सूर्यवर्ष में उत्तम फल प्राप्त करने के लिए नियमितरूप से सूर्योपासना करें!

सूर्योपासना से प्राप्त होती है... जीवन शक्ति!

* पंचदेवों में से प्रत्यक्ष देव सूर्य की पूजा-अर्चना से जीवन शक्ति प्राप्त होती है, जीवन ऊर्जावान बनता है क्योंकि शेष सारे ग्रह सूर्यदेव से ही ऊर्जा प्राप्त करते हैं.

* विभिन्न राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से प्रसिद्धि/प्रतिष्ठा  प्राप्त होने के साथ साथ विविध लाभ भी होते हैं.

* मेष राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से संतान सुख और ज्ञान सुख प्राप्त होता है.

* वृष राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से घर/वाहन आदि भौतिक सुख प्राप्त होते हैं.

* मिथुन राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से पदोन्नति/पराक्रम की प्राप्ति होती है.

* कर्क राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से धन संचय का लाभ मिलता है.

* सिंह राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.

* कन्या राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से विदेश जाने के और वहां प्रसिद्धि प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होते हैं तथा व्यय नियंत्रण का लाभ मिलता है.

* तुला राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से धनलाभ होता है.

* वृश्चिक राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से उत्तम रोजगार के अवसर मिलते हैं, कर्मक्षेत्र में सम्मान मिलता है.

* धनु राशि/लग्न वालों का सूर्योपासना से भाग्योदय होता है तथा धर्मलाभ मिलता है.

* मकर राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से सर्वकष्टों से मुक्ति मिलती है.

* कुंभ राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से पारिवारिक सुख-शांति प्राप्त होती है.

* मीन राशि/लग्न वालों को सूर्योपासना से ऋण, रोग और शत्रु से मुक्ति मिलती है.

॥आरती श्री सूर्यदेव॥
जय कश्यप-नन्दन,ॐ जय अदिति नन्दन.
त्रिभुवन - तिमिर - निकन्दन,भक्त-हृदय-चन्दन॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सप्त-अश्वरथ राजित,एक चक्रधारी.
दु:खहारी, सुखकारी,मानस-मल-हारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सुर - मुनि - भूसुर - वन्दित,विमल विभवशाली.
अघ-दल-दलन दिवाकर,दिव्य किरण माली॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सकल - सुकर्म - प्रसविता,सविता शुभकारी.
विश्व-विलोचन मोचन,भव-बन्धन भारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
कमल-समूह विकासक,नाशक त्रय तापा.
सेवत साहज हरतअति मनसिज-संतापा॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
नेत्र-व्याधि हर सुरवर,भू-पीड़ा-हारी.
वृष्टि विमोचन संतत,परहित व्रतधारी॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.
सूर्यदेव करुणाकर,अब करुणा कीजै.
हर अज्ञान-मोह सब,तत्त्वज्ञान दीजै॥
जय कश्यप-नन्दन, ॐ जय अदिति नन्दन.

श्री त्रिपुरा सुंदरी धर्म-कर्म दैनिक पंचांग : 6 अप्रैल 2025
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना चैत्र, पूर्णिमान्त महीना चैत्र, वार रविवार, पक्ष शुक्ल, तिथि नवमी - 19:22 तक, नक्षत्र पुष्य, योग सुकर्मा - 18:55 तक, करण बालव - 07:19 तक, द्वितीय करण कौलव - 19:23 तक, सूर्य राशि मीन, चन्द्र राशि कर्क, राहुकाल 17:16 से 18:50, अभिजित मुहूर्त 12:10 से 13:00
दैनिक चौघड़िया- 6 अप्रैल 2025, रविवार
दिन का चौघड़िया
उद्वेग - 06:20 से 07:53
चर - 07:53 से 09:27
लाभ - 09:27 से 11:01
अमृत - 11:01 से 12:35
काल - 12:35 से 14:09
शुभ - 14:09 से 15:42
रोग - 15:42 से 17:16
उद्वेग - 17:16 से 18:50
रात्रि का चौघड़िया
शुभ - 18:50 से 20:16
अमृत - 20:16 से 21:42
चर - 21:42 से 23:08
रोग - 23:08 से 00:34
काल - 00:34 से 02:00
लाभ - 02:00 से 03:26
उद्वेग - 03:26 से 04:53
शुभ - 04:53 से 06:19

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- अनावश्यक बातचीत व खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है. व्यर्थ के दिखावों व अपरिचितों से दूर रहें. मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे. विवाह में विलंब की चिंता होगी.यात्रा संभव है. परीक्षा संबंधी कार्य आज पूरे होंगे.नौकरी संजीदगी से करें, व्यवसाय में कोशिशों के बावजूद मंदी रहेगी.

वृष राशि:- काम की अधिकता रहेगी. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण व पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. आर्थिक निवेश सोच-समझकर कार्य करें. पारिवारिक कार्यों में आप की पूछ परख बढ़ेगी.

मिथुन राशि:- आज आपको पत्नी से सहयोग व समर्थन मिलेगा. व्यवसाय में उन्नति संभव है. कारोबार में कुछ नवीन योजनाएं बनेंगी. आपके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित होंगे.

कर्क राशि:- समाजिक आयोजनों में आप की प्रशंसा होगी. व्यापार, व्यवसाय में लाभदायक सौदे आत्मबल बढ़ायेंगे. आज साहस, पराक्रम बढ़ेगा. धर्म ग्रंथों के पठन-पाठन में अभिरुचि बढ़ेगी.

सिंह राशि:- आप बहूत जल्दी दूसरों के विश्वास में आ जाते है, सतर्क रहें. विपरीत परिस्थितियों से दृढ़ता से सामना कर सकेंगे. व्यापार में परेशानियों का अंत होगा. प्रेम प्रसंग के योग है. उधार लिया पैस कैसे चुकायेंगे इसी सोच में परेशान रहेंगे.

कन्या राशि:- आप की दिनचर्या में आये बदलाव से निजी कार्य प्रभावित होंगे. परिवार में मांगलिक अवसर आएंगे. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे है. नौकरों पर नजर रखें.

तुला राशि:- आज रुका धन मिलने से धन संग्रह बढ़ेगा. आत्मविश्वास के बल बुते पर आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक सुख-संतोश बना रहेगा. मनोरंजन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.

वृश्चिक राशि:- अपने स्वास्थ्य के प्रति आप कितने लापरवाह है. किसी नए व्यापार में निवेश करने के योग हैं. आज विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा. लाभदायक सौदे होंगे. प्रसिद्धि मिलेगी.

धनु राशि:- अपने संबंधों के प्रति आप लापरवाही कर रहे है. व्यवसाय में विकास की योजनाएं बन सकती हैं. आर्थिक अनुकूलता रहने से सुख साधन बढ़ेंगे. निजी जीवन में भागदौड़ के बाद सफलता की संभावना है.

मकर राशि:- नौकरी में बदलाव चाहते है, पर फैसला लेने में अस्मन्जस्य की स्थिति रहेगी. साहित्य पठन में रुचि बढ़ेगी. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. कारोबार में सोच-समझकर लिए गए निर्णय शुभ फल देंगे.

कुम्भ राशि:- समय का सदुपयोग करें. अपनी सांगत बदलें. दुसरों की उन्नती से दुखी न हो आप मेहनत करें और संकुचित मानसिकता बदलें. व्यापार में हर किसी पर विश्वास न करें. अपनों से प्रतिस्पर्धा से बचें. कानूनी विवाद पक्ष में हल होंगे.

मीन राशि:- समय पर काम होने से मन अशांत रहेगा. कलात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा. व्यापारिक नवीन योजनाएं बनेंगी. निर्माणकार्य में सुधार होगा. जीवनसाथी की भावनाओं का अपमान करने से बचें. वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-