तीन महीने में तीन बार राहुल की बिहार यात्रा, चुनाव वर्ष के अंत में कांग्रेस ने अभी से ही झोंकी ताकत
अनिल मिश्र/बेगूसराय
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी तीन महीने के अंदर तीसरी बार बिहार पहुंचे हैं.वे यहां पहुंचकर बेगूसराय में कन्हैया कुमार की तरफ से निकाली जा रही पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल हुए.इस दौरान कांग्रेस के काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. बेगूसराय के सुभाष चौक पर कन्हैया कुमार ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेना में लंबित बहाली पूरी करने की मांग की है.गौरतलब हो कि पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा को कन्हैया कुमार ने शुरू किया है.
राहुल पदयात्रा करने के बाद बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में संविधान सम्मेलन में शिरकत करेंगे.इस पैदल यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के ऊपर फूलों की बारिश करते रहे.राहुल गांधी ने यात्रा शुरू करने से पहले ही पैदल यात्रियों से सफेद टी-शर्ट पहनकर आने की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही थी
यही कारण है कि पूरी सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता सफेद टीशर्ट में नजर आ रहे थे.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आज के इस बिहार दौरे को लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित है. बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने वाले हैं. इसलिए राज्य की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है. राहुल गांधी के आने से पहले कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मुलाकात किये. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की यात्रा से पहले इन मुलाकातों को अतिमहत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इधर कृष्णा अल्लावरु ने आज सुबह राहुल गांधी की बिहार यात्रा के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी सोमवार को बिहार आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. राहुल गांधी सबसे पहले बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल होंगे. वहीं राहुल गांधी ने बेगुसराय में यात्रा समाप्त करने के बाद वे पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं.
इस सम्मेलन में भाग लेने के बाद बिहार की राजधानी पटना में हीं कांग्रेस पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे.बिहार में भले ही साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इसकी सियासी बिसात अभी से बिछाना शुरू हो गई है. तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए है.इनमें कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.अब आने वाले वक्त ही बताएगा कि इस यात्रा और राहुल गांधी के लगातार बिहार आना कांग्रेस को कितना फायदा पहुंचा पाता है.यह बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने एवं बिहार में नये सरकार की गठन में कांग्रेस की कितनी भागेदारी मिल पाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-