बिजनौर. देहरादून के चकरौता से यूपी के बिजनौर जिले के गढ़मलपुर आई बरात में उस समय हंगामा मच गया जब जूता चुराई का नेग देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे, उसके पिता और परिजनों को बंधक बनाकर जमकर पीटा.
देहरादून के चकरौता निवासी निसार अहमद के पुत्र मो. साबिर की शादी क्षेत्र के गांव गढ़मलपुर निवासी खुर्शीद की लड़की से तय हुई थी. शनिवार को सवेरे देहरादून से बारात आने के बाद निकाह के बाद शादी की रस्में चल रही थीं.
आरोप है कि जूता चुराने की रस्म के दौरान लड़की पक्ष ने चुराए गए जूते वापस करने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की. लड़के पक्ष ने इतनी रकम देने से इन्कार किया. लड़का पक्ष पांच हजार रुपये देने पर राजी हुआ. इस पर दुल्हन के परिवार की कुछ महिलाओं ने दूल्हे से कहा कि तू तो भिखारी है. इस पर बरातियों और दुल्हन के परिवार के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.
बंधक बनाकर दूल्हे और उसके पिता को पीटा
आरोप है दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे उसके पिता और परिजनों को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पीटा. लाठी डंडे भी चले. इसके बाद शादी की रस्में टल गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया.
दुल्हन पक्ष ने भी लगाए गंभीर आरोप
दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष पर जूता चुराई को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करने और उन्हें कमरे में बंद कर जमकर पीटने का आरोप लगाया है. उधर, दुल्हन पक्ष का आरोप था कि दहेज को लेकर दूल्हा पक्ष उन पर दबाव बना रहा था. दो लाख रुपये का चेक भी उन्होंने लिखा होने की पुलिस को जानकारी दी. देर रात तक दोनों पक्ष थाने में मौजूद थे. सीओ नितेश प्रताप सिंह कहा मामले की जांच कराई जा रही है.