Rail News: मैसूर-दरभंगा-मैसूर समर स्पेशल ट्रेन जबलपुर होकर 10-10 ट्रिप चलेगी, यह पूरी टाइमिंग

मैसूर-दरभंगा-मैसूर समर स्पेशल ट्रेन जबलपुर होकर 10-10 ट्रिप चलेगी

प्रेषित समय :18:15:21 PM / Mon, Apr 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 06211/06212 मैसूर-दरभंगा-मैसूर के मध्य 10-10 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह समर स्पेशल ट्रेन पमरे के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर  एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 06211 मैसूर से दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 अप्रैल 2025 से 10 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को मैसूर स्टेशन से रात 20:30 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन इटारसी सुबह 11:00 बजे, पिपरिया 12:10 बजे, नरसिंहपुर 13:30 बजे, मदन महल दोपहर 14:48 बजे, कटनी 16:20 बजे, मैहर 17:28 बजे, सतना 18:35 बजे, पहुंचकर और चौथे दिन सुबह 10:00

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06212 दरभंगा से मैसूर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 14 जून 2025 तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा स्टेशन से दोपहर 15:45 बजे प्रस्थान कर,अगले दिन सतना सुबह 05:15 बजे, मैहर 05:43 बजे, कटनी 06:40 बजे, मदन महल सुबह 08:20 बजे, नरसिंहपुर 09:18 बजे, पिपरिया 10:38 बजे, इटारसी दोपहर 13:00 बजे पहुंचकर और चौथे दिन भोर 03:00 बजे मैसूर स्टेशन पहुँचेगी.

कोच कंपोजीशन: इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे.

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में मंड्या, क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण बेंगलुरु सिटी जंक्शन (बैंगलोर), यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, अरसीकेरे जंक्शन, चिकजाजूर जंक्शन, दावणगेरे, हावेरि, श्री सिद्धरूधा स्वामी (हुबली) जंक्शन, धारवाड़, लोन्डा जंक्शन, बेलगावी, गोकाक रोड, घाटप्रभा, रायबाग, कुदाची, मिराज जंक्शन, सांगली, करड, सतारा, पुणे जंक्शन, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-