अहमदाबाद. कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज मंगलवार 8 अप्रैल से अहमदाबाद में शुरू हो गया है. यह दो दिन (8 और 9 अप्रैल) चलेगा. गुजरात में 64 साल बाद पार्टी यह कार्यक्रम कर रही है. इससे पहले 1961 में भावनगर में अधिवेशन हुआ था. यह आजादी के बाद गुजरात में कांग्रेस का पहला कार्यक्रम था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी सुबह करीब 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचें. दोनों नेता कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडबलूसी) की बैठक के बाद शाम को साबरमती आश्रम जाएंगे. फिलहाल प्रियंका आज अहमदाबाद नहीं पहुंची हैं. वहीं, कल की मीटिंग के लिए आज दो चार्टर्ड प्लेन में 80 कांग्रेस नेता अहमदाबाद पहुचेंगे.
कांग्रेस अधिवेशन की शुरुआत कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के साथ होगी. यह बैठक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में होगी. इसमें सीडबलूसी के सदस्यों के साथ-साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
9 अप्रैल को मुख्य अधिवेशन होगा, जिसमें देशभर से 1700 से अधिक कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह कार्यक्रम साबरमती रिवर फ्रंट पर होगा. यहां वीवीआईपी डोम बनाया गया है. इस अधिवेशन की थीम है, न्यायपथ- संकल्प, समर्पण, और संघर्ष.
अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे सीनियर लीडर मौजूद रहेंगे. पार्टी के मुताबिक यह अधिवेशन गुजरात में संगठन को मजबूत करने और 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा. इस साल महात्मा गांधी के बतौर कांग्रेस अध्यक्ष 100 साल पूरे हो रहे हैं. इसके अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती भी है. दोनों ही महान विभूतियां गुजरात में पैदा हुई थीं, इसलिए कांग्रेस पार्टी ये अधिवेशन गुजरात में कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-