जमुई. बिहार के जमुई के गिद्धौर ब्लॉक अंतर्गत मौरा गांव में सोमवार रात चैती दुर्गा पूजा के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पूजा स्थल पर मौजूद भीड़ के दबाव में 12 लोग जलते हुए अग्निकुंड में गिर गए. इस हादसे में 9 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं, जबकि 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
भीड़ और अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
घटना उस समय हुई, जब मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन समारोह चल रहा था. भीड़ अधिक होने के कारण धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई और कई लोग अग्निकुंड में गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा स्थल पर सुरक्षा और प्रबंधन की कमी थी. हादसे में गंभीर रूप से झुलसी महिलाओं की पहचान लखन यादव की पत्नी रेणु देवी, रेणु देवी की मां मुलखी देवी, एक अन्य महिला की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है.
इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर
हादसे के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. घायल 70 वर्षीय वृद्ध महिला की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है. गिद्धौर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि उन्होंने स्वयं अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि अब सभी घायल खतरे से बाहर हैं. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों में बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-