पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम कलार पिपरिया चरगवां में पुलिस ने एक फार्म हाउस में छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट सट्टे का खुलासा किया है। यहां पर जितेन्द्र राय के फार्म हाउस पर रानू राय, जितेन्द्र उर्फ रानू राय व संजय उर्फ संजू बर्मन आईपीएल क्रिकेट पर सट्टे के दांव ले रहा था। पुलिस ने मौके से कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, सट्टा पट्टी व 22 हजार 50 हजार रुपए जब्त किए गए है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार चरगवां के ग्राम कलार पिपरिया स्थित फार्म हाउस में रानू राय अपने साथियों के साथ मोबाइल से मुम्बई इंडियंस एवं रायल चैलेन्जर्स बैंगलुरू के आईपीएल क्रिकेट मैच में टीम की हार जीत पर लोगों के सट्टे के दांव ले रहे है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उक्त फार्म हाउस पर दबिश दी तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से देवेन्द्र उर्फ रानू राय उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम ललपुर तिलवारा, जितेन्द्र उर्फ जित्तू राय उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया व संजय उर्फ संजू बर्मन उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा को पकड़ा। पुलिस ने रानू राय के मोबाइल पर क्रिकेट लाईन गुरू एप एवं जूम वर्कप्लेस में यूजरनेम के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट मैच टीम आरसीबी (रायल चैलेन्जर्स बैंगलुरू) एवं एमआई (मुम्बई इंडियंस) के मैच में खिलाडिय़ों क ो जोड़कर एवं फोन के माध्यम से सट्टे का दांव कागज में लिखकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हुये पाये गये। पुलिस को पूछताछ में तीनों ने कहा कि वे सामूहिक रुप से क्रिकेट सट्टा खिला रहे है। जिसमें गांव के लोगों को जोड़ते है। आरोपियों ने बताया कि दीपक नाम के व्यक्ति के कहने पर आसपास के गांव में सट्टा खिला रहे है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 रियलमी, 1 रेडमी, 2 नोकिया कम्पनी के कीपेड, वीवों कम्पनी के 2 नग मोबाइल, कुल 6 नग मोबाइल, केलकुलेटर , एक सट्टा पट्टी तथा नगदी 22 हजार 50 रूपये जप्त कर हुये दीपक निवासी जबलपुर द्वारा 2 टीमों के बीच हारजीत को लेकर रूपये पैसों का दाव मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाना पाये जाने पर चारों सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये दीपक की तलाश जारी है। क्रिकेट सट्टे का खुलासा करने में क्राइम ब्रांच टीआई शैलेष मिश्रा, एएसआई धनंजय सिंह, प्रशंात सोलंकी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन यादव, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मातरे, विनय सिंह, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारथी, थाना चरगवां के एसआई प्रकाश सिंह पटैल, आरक्षक सीताराम, सुधीर, सोनू कुमार तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल एवं आरक्षक राजा की सराहनीय भूमिका रही।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-