MP: जबलपुर में धूमधाम से मनाई गई रामनवमीं, संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहा पुलिस बल, लगातार भ्रमण पर रहे अधिकारी

MP: जबलपुर में धूमधाम से मनाई गई रामनवमीं

प्रेषित समय :18:32:45 PM / Sun, Apr 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज रामनवमी का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, शहर के सभी मंदिरों में सुबह से पूजन-अर्चन फिर भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए  सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. संवेदनशील इलाकों में सुबह से ही पुलिस बल तैनात रहा. वहीं अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे.

शहर में आज सुबह से ही मंदिर में पूजा&अर्चना का क्रम शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने विधि.विधान से प्रभु श्रीराम की पूजा की. इसके बाद हवन का आयोजन किया गया. दोपहर ठीक 12 बजे मंदिर के पट व पर्दे खोले गए. भगवान श्रीराम के जन्म के साथ ही पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा. भक्तों ने उत्साह के साथ भये प्रगट कृपाला की आरती की.                

गढ़ा, सूपाताल, मुजावर मोहल्ला, हनुमानताल, घोड़ानक्कास सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस के साथ सीआरपीएफ व आरएएफ के जवान लगातार भ्रमण करते रहे. पुलिस ने लोगों से आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ त्योहार मनाने की अपील की है. साथ ही असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि शांति भंग करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सशस्त्र बलों ने सूपाताल, मुजावर मोहल्ला सहित गढ़ा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-