चीन में दर्दनाक हादसा : नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 20 लोग जिंदा जले, कई गंभीर घायल

चीन में दर्दनाक हादसा : नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 20 लोग जिंदा जले, कई गंभीर घायल

प्रेषित समय :12:33:34 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीजिंग. उत्तरी चीन के एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि 8 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे हेबेई प्रांत के चेंगडे शहर में स्थित एक नर्सिंग होम में आग लग गई.

शिन्हुआ ने बताया कि नर्सिंग होम में आग लगने के बाद सुरक्षित निकाले गए लोगों को आगे की निगरानी और उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल कितने लोग घायल हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, आग के कारणों की जांच अभी चल रही है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी स्थिति की जांच कर रहे हैं और इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-