सागर. सागर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलकगंज में रविवार तड़के सुबह लकड़ी टाल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे टाल की लकड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयंकर थी कि नगर निगम के साथ आसपास के निकाय, बीना रिफाइनरी और सेना की फायर ब्रिगेड की लारियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया है.
सूचना के बाद मौके पर एसडीएम सहित तहसीलदार सीएसपी व पुलिस बल मौके पर मौजूद है. नगर निगम के दो दर्जन से अधिक कर्मचारी, सेना के जवान आग बुझाने में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार तिलकगंज में झूला चौराहे पर स्थित हरविंदर सिंह के लकड़ी ताल पर सुबह तड़के करीब 5 बजे आग लग गई.
टाल में तेजी से फैली आग
आग की सूचना पर कटरा पर खड़ी नगर निगम की फायर लारी मौके पर पहुंची, जिसने आग बुझाने का काम शुरू किया. लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते वह पूरे टाल में फैल गई. करीब 5000 वर्ग फीट में रखी लकड़?ियों में आग फैलने के बाद उसे काबू करना काफी मुश्किल हो गया.
आग को अनियंत्रित होता देख मौके पर सेना की दमकल गाडिय़ों को बुलाया गया. सुबह 9 बजे तक दो दर्जन से अधिक दमकल की गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी रही. आसपास के गोदाम व मकानों को खाली कर लिया गया है.
मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई, जिन्हें कोतवाली पुलिस के कर्मचारी हटाते रहे. सुबह करीब आठ बजे आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन लड़कियों में लगी आग सुलगती रही. इसे हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली गई. मशीन से लकड़ियों को हटाकर दमकल से लगातार पानी डाला जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-