शाहरुख खान के पुत्र आर्यन की वेब सीरीज में ऐसा होगा बॉबी देओल और राघव जुयाल का रोल

शाहरुख खान के पुत्र आर्यन की वेब सीरीज में ऐसा होगा बॉबी देओल और राघव जुयाल का रोल

प्रेषित समय :18:21:42 PM / Wed, Apr 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं, लेकिन ये स्टार किड एक एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर फिल्म डायरेक्टर करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस साल फरवरी में आर्यन खान की डेब्यू सीरीज की पहली झलक सामने आई थी. आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में उनके पिता शाहरुख खान भी नजर आए थे. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बैड्स ऑफ बॉलीवुड में बॉबी देओल और राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं.

आश्रम और एनिमल में विलेन के रोल में नजर आए बॉबी देओल और किल में खूंखार खलनायक बन दर्शकों को दहलाने वाले राघव जुयाल भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. शुरुआती अटकलों के बाद अब खबर है कि बॉबी देओल और राघव जुयाल इस सीरीज का हिस्सा होंगे. लेकिन जो लोग उन्हें एक बार फिर एक विलेन के तौर पर देखने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए इस बार एक बड़ा सरप्राइज है.

अलग रोल में दिखेंगे दोनों एक्टर्स

बॉबी देओल और राघव जुयाल दोनों ही इस सीरीज में कुछ अलग रोल में नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, न तो बॉबी देओल और न ही राघव जुयाल इस सीरीज में खलनायक की भूमिका निभाएंगे. वास्तव में, उनकी कास्टिंग एक सोची-समझी योजना का हिस्सा है.

आर्यन खान ने लिया अहम फैसला

एक सोर्स ने बताया, यह बॉबी और राघव को उनके सामान्य किरदारों से अलग दिखाने का एक जानबूझकर किया गया रचनात्मक निर्णय है. उन्होंने हाल ही में एनिमल और आश्रम में बॉबी और किल में राघव के रूप में गहरे, गंभीर खलनायकों के रूप में मजबूत छाप छोड़ी है. आर्यन ने उन्हें एक बिलकुल अलग तरह से पेश करने और दर्शकों के सामने अलग तरीके से पेश करने का फैसला किया है. दोनों एक्टर्स के बीच कभी नहीं देखी जाने वाली केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. आर्यन खान दोनों कलाकारों के पहले कभी न देखे गए पहलुओं को सामने ला रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा एक मजेदार और बेबाक पिता-बेटे के पल से शुरू हुई. शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स के फरवरी इवेंट के दौरान एक अनोखे अनाउंसमेंट वीडियो में इस सीरीज का टाइटल अनाउंस किया था. अपने ट्रेडमार्क अंदाज में शो का वर्णन करते हुए उन्होंने बैड्स ऑफ बॉलीवुड के बारे में कहा था, दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे बुरा, सबसे बहादुर, सबसे मजेदार, सबसे चुलबुला, सबसे पागल, सबसे फिल्मी शो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-