कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन-कोटा मंडल का संयुक्त तत्वाधान में होली, चेटीचंड, नव संवत्सर वर्ष एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन उमरावमल पुरोहित सभागार में हर्षोल्लास से किया गया.
ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष जी.पी. सिंह ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह, चेटीचंड, नवसंवत्सर, एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला में आज दिनांक 07 अप्रैल 2025 को सांय 5.00 बजे से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन एवं ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन द्वारा उमरावमल पुरोहित सभागार- कोटा जं. में सेवारत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का होली, चेटीचंड, नव संवत्सर वर्ष एवं ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक श्री संदीप शर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव एवं अन्य अतिथि में हरीश जगवानी संरक्षक सिंधी समाज एवं एआईआरएफ की जोनल सेक्रेट्री सुश्री चम्पा वर्मा थी. इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां रेल कर्मचारियों द्वारा दी गई.
मुख्य अतिथि संदीप शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्नेह मिलन समारोह जैसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता है जिससे लोगों में प्रेम, सोहार्द एवं भाईचारे की भावना सुदृढ होती है. विशिष्ठ अतिथि कॉमरेड मुकेश गालव ने संबोधित करते हुये सेवानिवृत एवं कार्यरत रेल कर्मचारियों को होली, ईद एवं चेटीचंड त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुये उनके उत्तरोत्तर स्वास्थ्य संबंधी की मनोकामना की.
जोनल सेक्रेट्री सुश्री चम्पा वर्मा ने कहा कि इस शानदार कार्यक्रम में हिन्दुस्तान की झलक देखने को मिल रही है जिसमें ईद और होली एवं चेटीचंड जैसे त्योहारों को एक साथ हिल-मिल कर एकजुटता के साथ मनाया जा रहा है. यह ही हमारी रेल की पहचान है. सभी लोग मिलकर के रेल को प्रगति के पथ पर ले जाने का काम करते है. इस तरह के त्यौहार एक मिसाल है.
रेलवे कर्मचारी दीपक शर्मा, नीति कुलश्रेष्ठ, डी.के.अरोड़ा ने पुराने गानों की प्रस्तुतियोंं में बांसुरी वादन, नृत्य, गायन की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया.
कार्यक्रम का संचालन एआईआरपीडब्ल्यूएफ के सचिव डी.के.अरोड़ा ने किया तथा अध्यक्षा एआईआरपीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष जी.पी.सिंह ने की. इस अवसर पर मोहम्मद रफीक, एम.एस.बग्गा, राजेश गौतम, रमेश सरसिया, दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार सरसिया, प्रदीप शर्मा, सुनील झा, संतोश दुबे, सोनू मेघवाल, सहित सैकड़ों सेवानिवृत्त एवं कार्यरत रेलकर्मचारियों ने भाग लिया.