वक्फ एक्ट के खिलाफ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

वक्फ एक्ट के खिलाफ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

प्रेषित समय :15:43:39 PM / Thu, Apr 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने भी वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस बीच मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना व न्यायमूर्ति संजय कुमार व केवी विश्वनाथन की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कानून की वैधता को चुनौती देने वाली एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा दायर याचिका सहित दस अन्य याचिकाओं पर 16 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क ने भी हाल ही में इस मुद्दे पर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी. 9 अप्रैल को अपनी याचिका दायर करने वाली मोइत्रा ने कहा है कि विवादास्पद संशोधन में न केवल गंभीर प्रक्रियागत खामियां हैं. बल्कि संविधान में निहित कई मौलिक अधिकारों का भी उल्लंघन किया गया है. याचिका में कहा गया है कि यह प्रस्तुत किया गया है कि कानून बनाने की प्रक्रिया के दौरान संसदीय प्रथाओं के उल्लंघन ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की असंवैधानिकता में योगदान दिया है.

इसमें कहा गया है कि प्रक्रियात्मक रूप से संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष ने वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा रिपोर्ट पर विचार और उसे अपनाने के चरण में तथा संसद के समक्ष उक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के चरण में संसदीय नियमों व प्रथाओं का उल्लंघन किया. याचिका में कहा गया है कि विपक्षी सांसदों की असहमतिपूर्ण राय को 13 फरवरी 2025 को संसद में प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट से बिना किसी औचित्य के हटा दिया गया. इस तरह की कार्रवाइयों ने संसद की विचार-विमर्श प्रक्रिया को कमजोर किया. आधिकारिक संसदीय प्रक्रिया मैनुअल में उल्लिखित स्थापित मानदंडों का उल्लंघन किया.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-