आतंकियों पर भारत के एक्शन से इजरायल हुआ खुश, कहा थैंक्यू मोदी

आतंकियों पर भारत के एक्शन से इजरायल हुआ खुश, कहा थैंक्यू मोदी

प्रेषित समय :18:53:50 PM / Thu, Apr 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इजराइल ने पाकिस्तानी-कनाडाई आतंकवादी तहव्वुर राणा व मुंबई 26/11 हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इजराइल ने 26/11 के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण का स्वागत किया है. भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने आज एक आधिकारिक बयान जारी कर इस घटनाक्रम का स्वागत किया. अजार ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत सरकार की दृढ़ता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आज विशेष विमान से भारत लाए जाने की संभावना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पाकिस्तानी मूल के 64 वर्षीय कनाडाई नागरिक राणा को लॉस एंजिलिस के मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में रखा गया था. अधिकारियों ने बताया कि एक बहु-एजेंसी टीम अमेरिका गई है और राणा को भारत लाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के साथ सभी कागजी कार्रवाई व कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. प्रत्यर्पण से बचने के राणा के आखिरी प्रयास के विफल होने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है. क्योंकि अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों ने उसके आवेदन को खारिज कर दिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा आप सभी जानते हैं कि अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने उसकी याचिका खारिज कर दी है. राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है. जो 26/11 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है. 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक समूह ने अरब सागर में समुद्री मार्ग से भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में घुसपैठ करने के बाद एक रेलवे स्टेशन, दो आलीशान होटलों व एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था. साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे. इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. नवंबर 2012 में पाकिस्तानी समूह के एकमात्र जीवित आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दे दी गई थी. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि राणा ने हेडली को भारत के लिए वीजा दिलाने में मदद की थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-