वकीलों और छात्रों के बीच केरल में झड़प, 20 से ज्यादा लोग घायल, भारी पुलिस बल तैनात

वकीलों और छात्रों के बीच केरल में झड़प, 20 से ज्यादा लोग घायल

प्रेषित समय :15:12:29 PM / Fri, Apr 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोच्चि. केरल में छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं और वकीलों के बीच झड़प हो गई. इसमें 20 लोग से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना एर्नाकुलम जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह के दौरान हुई.

आरोप है कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बार एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में जबरन घुसकर हंगामा किया. पुलिस ने बताया कि इस झड़प में एसएफआई के 16 कार्यकर्ता और 8 वकील घायल हो गए हैं.

कार्यक्रम में घुसकर किया हंगामा

बता दें कि एर्नाकुलम जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन का कार्यक्रम हो रहा था. वकीलों का आरोप है कि महाराजा कॉलेज के कुछ छात्रों ने कार्यक्रम में घुसकर हंगामा किया. हालांकि एसएफआई का कहना है कि वकीलों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की. इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं अब मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष ने इसे लेकर सीपीआई (एम) पर निशाना साधा है.

मामले में राजनीति शुरू

विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने सीपीआई (एम) नेतृत्व से छात्र संगठन पर नियंत्रण करने की मांग की है. सतीशन ने सीपीआई (एम) से छात्र संगठन को राजनीतिक संरक्षण देना बंद करने की अपील की. बताया जा रहा है कि एर्नाकुलम जिला बार एसोसिएशन ने आज एक बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी. हालांकि, एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने कहा कि अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन प्रारंभिक जांच चल रही है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-