पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विजय नगर स्थित जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस की टीम ने कोच्चि केरल से गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अखिलेश मेबन भागकर कोच्चि में फरारी काट रहा था. अखिलेश मेबन द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिसे देख हिन्दू समाज के लोग आक्रोशित हो गए थे.
बताया जाता है कि रांझी क्षेत्र में 31 मार्च को धर्मांतरण के शक में ईसाई धर्मगुरु फादर डेविस के साथ हुई मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. यहां तक कि ईसाई समुदाय के लोगों ने विरोध स्वरुप थाना के समक्ष प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की थी. वहीं दूसरी ओर इसी मामले में जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन द्वारा मेबन ने वीडियो को पोस्ट करते हुए हिंदू समुदाय को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया.
इसके बाद हिंदू संगठनों ने जॉय स्कूल में हंगामा करते हुए विजयनगर थाने में अखिलेश मेबन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए मेबन की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की टीम अखिलेश मेबन को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस की टीम को खबर मिली कि मेबन बांधवगढ़ के एक रिसॉर्ट में छिपा हुआ है.
पुलिस ने वहां पर दबिश दी तो वह भाग चुका था. इसके बाद पुलिस की टीमें तलाश में जुटी रही, इस बीच खबर मिली कि वह केरल के कोच्चि शहर में फरारी काट रहा है. पुलिस की एक टीम केरल के कोच्चि पहुंच गई और स्थानीय पुलिस की मदद से एक होटल से अखिलेश मेबन को गिरफ्तार कर लिया. खबर है कि अखिलेश मेबन केरल पुलिस की गिरफ्त में है, जबलपुर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जबलपुर आएगी. गौरतलब है कि अखिलेश मेबन का विवादों से पुराना नाता है वे कभी स्कूल की फीस के मामले में अभिभावकों के साथ गाली गलौज करते नजर आते है तो कभी बंदूक निकालकर धमकाने का काम करते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-